इंदौर के खजराना क्षेत्र के पटेल मार्केट के एक गोदाम में आग लग गई। आग के कारण एक कार भी जल गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी आंच सड़क तक आ रही थी। इस कारण ट्रैफिक तक रोकना पड़ा। जिस गोदाम में आग लगी, उसमें शादी व इवेंट में की जाने वाली आतिशबाजी का सामान रखा था। आग लगते ही जोरदार धमाके होने लगे। फायर ब्रिगेड ने समय रहते आग पर काबू पाया। यदि आग फैल जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। कुछ ही दूर पर एक पेट्रोल पंप भी था।
आग लगने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन रह-रहकर हो रहे धमाकों से अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेडकर्मी भी धमाकों के कारण दूर से पानी की बौछार मार रहे थे। आग क्यों लगी। इसका पता नहीं चल सका। सभंवत: शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। शाम को जैसे ही आग लगने की जानकारी मिली तो खजराना थाने के पुलिस जवान मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने पहले ट्रैफिक रोका। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की दमकलें आ चुकी थी। आग का भयावह रुप देख दूसरे दुकानदारों ने सामान खाली करना शुरू कर दिया था,क्योकि आग फैलने का खतरा बढ़ गया था। गोदाम टीन शेट का था, इस कारण आग पर काबू पाने में ज्यादा समय नहीं लगा। चारों तरफ से पानी की बौछार होने के कारण आग आस पास फैलने से बच गई। आग लगने से जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन लाखों के उपकरण व आतिशबाजी जल गई। विवाह और बारात में लगने वाले पायरो व आधुनिक आतिशबाजी के उपकरण गोदाम में रखे हुए थे।
#khabarsatyagrah#indore#newsupdate
#viralvideo#trending#indoreupdate#indorecity
