उज्जैन के सामूहिक विवाह समारोह में गुरुवार को संत-समाज की भव्य उपस्थिति देखने को मिली, जिसमें आध्यात्मिक जगत का अनोखा संगम नजर आया। कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री, पतंजलि पीठ के योगगुरु रामदेव बाबा, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व महामंत्री सहित कई साधु-संत और मंत्री शामिल हुए।
महाकाल की नगरी में आयोजित इस विवाह समारोह में साधु-संतों की मौजूदगी से आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई। आशीर्वाद, परंपरा और भक्ति से भरे माहौल में यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम शहर की यादों में ऐतिहासिक पल बनकर दर्ज हो गया।
#khabarsatyagrah#indore#news#newsupdate#ujjain
#ujjainupdates#cmmohanyadav#cmmadhyapradesh
