इंदौर। कनाड़िया रोड पर बुधवार को नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई के दौरान बड़ा विवाद हो गया। ठेले-गुमटियों को हटाते समय निगम कर्मचारियों और ठेलेवालों के बीच मारपीट हो गई। लात-घूसे चले और स्थिति बिगड़ते ही मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। निगम की टीम अब इस मामले में पुलिस को लिखित आवेदन दे रही है।
नगर निगम की रिमूवल टीम होलकर प्रतिमा से बायपास तक अवैध ठेले-गुमठियों को हटाने पहुँची थी। कार्रवाई से पहले अनाउंसमेंट किया गया और 60 से ज्यादा दुकानों को हटाया गया, जबकि कई का सामान जब्त किया गया। टीम जब लौट रही थी, तभी जब्त ठेला उतारने के दौरान एक दिव्यांग बच्चे को धक्का लग गया। इसी बात पर स्थानीय लोगों और निगम कर्मचारियों के बीच कहासुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई।
विवाद की सूचना मिलते ही डायल-112 पुलिस मौके पर पहुँची और दो लोगों को थाने ले गई। कई दुकानदारों का कहना था कि बिना नोटिस निगम ने कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद टीम वाइन शॉप के पास पहुँची, जहाँ कुछ लोगों ने अधिकारियों से कार्रवाई रोकने की गुहार लगाई। एक व्यक्ति ने तो भवन अधिकारी के पैर तक पकड़ लिए।
इस मार्ग पर लोगों ने टीनशेड डालकर अवैध रूप से दुकानें बना ली थीं, जिससे सब्जी मंडी के कारण पहले से ही जाम की स्थिति और गंभीर हो रही थी। निगम दल-बल और जेसीबी मशीन के साथ पहुँचा और सभी शेड तथा गुमटियाँ हटाई।
जोन क्रमांक 19 के भवन अधिकारी विशाल राठौर ने बताया कि होलकर प्रतिमा से बायपास तक सभी अवैध दुकानें हटाई जा रही हैं। 60–70 दुकानों पर कार्रवाई हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आगे यदि कोई फिर से दुकान लगाता है तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
#khabarsatyagrah#indore#newsupdate#viralvideo
#trending#indoreupdate#viralvideos#indoreno1
