इंदौर के तिलक नगर इलाके में छेड़छाड़ की घटना ने गंभीर रूप ले लिया, जब विवाद रोकने पहुंचे बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी राजा कोठारी को आरोपियों ने गला काटने की धमकी दे दी। महिला और उसके पति के साथ मारपीट करने वाले दोनों युवकों पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना देर रात करीब 10 बजे संविद नगर सब्जी मंडी के पास हुई। 25 वर्षीय महिला अपने पति के साथ जा रही थी, तभी सुमित बौरासी उर्फ बेरा और उसका साथी काली ने महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर छेड़छाड़ की। विरोध करने पर आरोपियों ने दंपती से मारपीट की और महिला का हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की।
इसी दौरान वहां बीजेपी नेता राजा कोठारी अपने साथियों के साथ पहुंचे और विवाद शांत कराने का प्रयास किया। आरोपियों ने उल्टा उन्हें ही जान से मारने और गला काटने की धमकी दे डाली।
महिला की शिकायत पर तिलक नगर पुलिस ने सुमित और काली के खिलाफ साधारण मारपीट और धमकाने की धाराओं में केस दर्ज किया है। घटना के बाद राजा कोठारी सहित स्थानीय लोग थाने पहुंचे और अधिकारियों को पूरी जानकारी दी। नेता ने आवेदन देकर बताया कि आरोपियों ने उन्हें गंभीर जानलेवा धमकी दी है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
#khabarsatyagrah#indorepolice#news#newstoday
#latestnews#indorenews#indoreupdate#newsupdate

