इंदौर/जयपुर। राजस्थान की उभरती युवा लोकगायिका रानी बैरवा ने मंगलवार, 02 दिसंबर 2025 को राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से सचिवालय में शिष्टाचार भेंट की।
इंदौर/जयपुर। राजस्थान की उभरती युवा लोकगायिका रानी बैरवा ने मंगलवार, 02 दिसंबर 2025 को राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से सचिवालय में शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात करीब 30 मिनट चली, जिसमें रानी बैरवा ने अपनी मधुर आवाज़ में एक बेहतरीन प्रस्तुति दी। उप मुख्यमंत्री ने उनकी प्रतिभा की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
रानी बैरवा ने कहा कि, “मुझ जैसी गरीब परिवार की बेटी के लिए माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने अपना कीमती समय दिया, इसके लिए दिल से बार-बार धन्यवाद।”
सवाई माधोपुर जिले की खंडार तहसील के छोटे से गाँव फरिया की रहने वाली रानी बैरवा वर्तमान में कक्षा 8वीं की छात्रा हैं। बेहद सरल और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने के बावजूद रानी कई बड़े मंचों पर सम्मानित हो चुकी हैं। उनकी मीठी, मधुर और सुरभरी आवाज़ लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है।
स्थानीय समाजसेवियों और कला प्रेमियों का मानना है कि रानी बैरवा में अद्भुत प्रतिभा है और ऐसे नन्हे कलाकारों को पूरा समर्थन मिलना चाहिए, ताकि वे राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।