इंदौर में प्रॉपर्टी कारोबारी को फॉर्च्यूनर कार खरीदने का झांसा देकर 55 लाख रुपए की भारी ठगी करने का मामला सामने आया है। राज्य साइबर सेल ने इस मामले में शहर के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता के मुताबिक हाल ही में एक प्रॉपर्टी डील से उसे बड़ी राशि मिली थी। वह फॉर्च्यूनर कार खरीदना चाहता था, लेकिन आरोपियों ने उसे अमेरिकी क्रिप्टो करेंसी USDT में इन्वेस्टमेंट कर रकम दोगुनी होने का लालच दिया। उनकी बातों में आकर फरियादी ने 55 लाख नकद दे दिए, जिससे आरोपियों ने उसके नाम पर 65000 USDT खरीदवाए और ट्रस्ट वॉलेट में ट्रांसफर करवाए।
साइबर सेल के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मुर्तज़ा शेफी (48) निवासी खातीवाला टैंक और ताहिर महूवाला (22) निवासी राऊ, फरियादी को ‘ऑथेंटिकेशन’ के नाम पर एक लिंक भेजते थे। जैसे ही फरियादी ने लिंक पर क्लिक किया, उसके ट्रस्ट वॉलेट से सारे 65000 USDT एक दूसरे वॉलेट में ट्रांसफर हो गए।
पीड़ित को जब क्रिप्टो गायब होने का पता चला तो उसके होश उड़ गए। शिकायत पर साइबर सेल ने दोनों आरोपियों को पकड़ते हुए उनके मोबाइल, सिम और व्हाट्सऐप चैट बरामद किए। जांच में पता चला कि आरोपी नकद राशि लेकर कमीशन काटते और बाकी USDT को अलग वॉलेट में ट्रांसफर कर देते थे।
#khabarsatyagrah #indorepolice #news #newstoday
#latestnews #indorenews #indoreupdate #newsupdate

