इंदौर शहर में एक युवती द्वारा दो युवकों पर शारीरिक शोषण, आर्थिक वसूली, ब्लैकमेलिंग और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज की है। FIR के अनुसार युवती ने बताया कि जिन युवकों पर आरोप लगाए गए हैं, उन्होंने अलग-अलग नामों और पहचान के साथ पहले दोस्ती बनाई और बाद में निजी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई महीनों तक उसका शोषण किया।
युवती का कहना है कि आरोपियों ने 2021 में फर्जी नाम से दोस्ती की और उसके बाद 2022 से 2025 के बीच कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से लगभग 5 लाख रुपये और गहने भी ले लिए गए। साथ ही उसकी एक्टिवा गाड़ी भी अपने कब्जे में रख ली गई और वापस नहीं की जा रही।
• करणी सेना का हस्तक्षेप
मामले के सामने आने के बाद श्री राजपूत करणी सेना सक्रिय हुई और पीड़िता को सहयोग प्रदान किया।
संगठन के कार्यकर्ता मानसिंह राजावत, नितिन सिंह ठाकुर, हरीश चौहान सहित अन्य सदस्य थाना पहुंचकर मौजूद रहे।
करणी सेना ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। संगठन का कहना है कि यह मामला समाज की बेटी की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा है, इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।
FIR में दर्ज है कि आरोपित युवकों में से एक बीते महीनों में विदेश भी गया था जबकि दूसरा आए दिन सोशल मीडिया पर हथियारों से संबंधित वीडियो साझा कर डराने-धमकाने का प्रयास करता रहा। युवती ने दावा किया कि उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने और निकाह करने के लिए भी दबाव बनाया गया।
पीड़िता ने लंबे समय तक धमकियों के कारण मामला दर्ज नहीं किया, परंतु अब साहस दिखाते हुए उसने थाना लसूडिया में शिकायत दी है। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण क्रमांक /2025 धारा 64(2)(एम), 351(3) वीएनएस 2023 एवं 3/5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#khabarsatyagrah#indore#newsupdate#indorenews
#indoreupdate#mpnews#mpupdates#lovejihad
