उज्जैन में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रदेश के मंत्री तुलसी सिलावट ने पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। ढोल-नगाड़ों की धुन के बीच मुख्यमंत्री के बेटे अभिमन्यु यादव सहित सभी दूल्हों की बारात निकली, जिसने पूरे आयोजन स्थल को उत्सवमय कर दिया।
समारोह में अभिमन्यु यादव ने पारंपरिक तोरण रस्म पूरी की, वहीं अन्य वरों ने भी अपने-अपने तोरण संस्कार अदा किए। भव्य स्वागत के बाद सभी बारातें विवाह स्थल पर पहुंचीं, जहां पवित्र वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक विवाह की विधियां प्रारंभ हुईं।
#khabarsatyagrah#cmmadhyapradesh#cmmohanyadav#ujjain#ujjainupdates#newsupdate#mpupdates#mpnews
