राऊ विधानसभा क्षेत्र में सीवरेज सिस्टम को मजबूत बनाने की दिशा में नगर निगम ने बड़ा कदम बढ़ाया है। रविवार को वार्ड 79 में 17.35 करोड़ रुपये की लागत से 27 किमी सीवर लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम महापौर पुष्यमित्र भार्गव और विधायक मधु वर्मा ने किया।
अमृत 2.0 योजना के पैकेज-4 में शामिल इस प्रोजेक्ट के तहत 250 से 700 मिमी तक की पाइपलाइन का नेटवर्क तैयार होगा। महापौर के अनुसार काम पूरा होने के बाद गंदे पानी की निकासी से जुड़ी समस्याओं में भारी कमी आएगी और शहर की स्वच्छता व्यवस्था भी मजबूत होगी। परियोजना का खर्च केंद्र, राज्य और नगर निगम मिलकर वहन करेंगे और इसे 15 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
विधायक मधु वर्मा ने कहा कि राऊ क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। सीवर लाइन विस्तार स्थानीय निवासियों की प्रमुख मांगों में से एक था। इस कार्य से सुख निवास, अहिरखेड़ी, कुंदन नगर, विदुर नगर, आकाश नगर, चित्रकूट नगर सहित करीब 19 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
भूमिपूजन के दौरान महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू, पार्षद लक्ष्मी संजय वर्मा, निगम अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
#khabarsatyagrah#indorenews#newsupdate
#indoreupdate#indorenewsupdates#mpnews

