इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 78 में परसों रात बावड़ी हनुमान मंदिर के पीछे सुनसान मोड़ पर बदमाशों ने एक युवक का चाकू की नोक पर अपहरण कर लिया। यह वही दो घूंटी वाली जगह है जहां रोज जमावड़ा लगता है और अक्सर विवाद होते रहते हैं। मंगलवार रात करीब 9 बजे बदमाशों ने युवक को घेरकर खुलेआम चाकू दिखाते हुए जबरदस्ती एक्टिवा पर बैठा लिया, जबकि आसपास मौजूद लोग डर के कारण कुछ नहीं कर सके। घटना के दौरान बदमाश बिजली की तरह इधर-उधर दौड़ती बाइक और एक्टिवा पर चाकू लहराते, गाली-गलौज करते और दहशत फैलाते दिखाई दिए।
KhabarSatyagrah के पास मौजूद एक्सक्लूसिव वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक खुद को छुड़ाने की कोशिश करता है, लेकिन बदमाश उसे चारों तरफ से घेर लेते हैं और लगातार गालियाँ देते हुए दबाव बनाते रहते हैं। डर और तनाव के कारण युवक अंततः एक्टिवा पर बैठ जाता है। जैसे ही बदमाशों की गाड़ियाँ आगे बढ़ती हैं, साथ चल रहे दो–तीन गुंडे चलती बाइक पर चाकू घुमाते नजर आते हैं, जबकि एक युवक पीछे बैठकर चाकू लहराते वीडियो में साफ दिखाई देता है। दूसरी एक्टिवा पर बैठे बदमाश भी चलते वाहन पर चाकू लहराकर युवक को धमकाते हैं। पूरा माहौल इतना खौफनाक था कि वहां मौजूद लोग खड़े-खड़े यह सब देखते रहे, लेकिन कोई बदमाशों के सामने आने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
सूत्रों के अनुसार, यह पूरी वारदात लगभग पाँच मिनट तक चली। बदमाश पहले युवक को सड़क पर रोकते हैं, फिर चाकू निकालकर दहशत फैलाते हुए उसे डराकर एक्टिवा पर बिठाते हैं। सूत्रों ने बताया कि बदमाश लगातार गालियाँ देते रहे और युवक को धमकाते रहे, जिससे साफ दिखता है कि अपराधियों को किसी भी कानून या पुलिस का डर नहीं रहा। वारदात की शैली और बेखौफ चाल से लगता है कि यह समूह पहले भी इस इलाके में सक्रिय रहा है।
दो घूंटी वाला यह क्षेत्र लंबे समय से विवाद, गुटबाजी और चाकूबाजी का हॉटस्पॉट माना जाता है। इलाके में पहले कई घूंटियां और चाट-चौपाटी हटाई गई हैं, लेकिन इसी दो घूंटी पर लगातार विवाद होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गई है। कुछ समय पहले पुलिस ने यहां सख्त कदम उठाए थे और कई महीनों तक शांति भी रही, लेकिन हाल की घटनाएँ बताती हैं कि पुलिस की पकड़ अब पहले जैसी मजबूत नहीं रही।
स्थानीय लोग और दुकानदार मांग कर रहे हैं कि स्कीम नंबर 78 में पुलिस दोबारा कड़ी कार्रवाई करे, बदमाशों पर सख्त शिकंजा कसे और पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। उनका कहना है कि बदमाशों को कड़ी कार्रवाई का सामना कराकर ही इलाके में दोबारा शांति लौट सकती है।
#khabarsatyagrah#indorenews#news
