इंदौर। आरटीओ कार्यालय में कवरेज के दौरान पत्रकार हेमंत शर्मा व कैमरा पर्सन राजा खान पर हुए हमले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर मीडियाकर्मियों में रोष बढ़ गया है। इसी विरोध को लेकर सोमवार दोपहर बड़ी संख्या में पत्रकार इंदौर प्रेस क्लब की अगुवाई में पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे। पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह से मुलाकात की और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह को पुलिस आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग रखी।
प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने कहा कि इतने घंटे बीत जाने के बाद भी सभी आरोपी गिरफ्त से बाहर हैं, यह चिंता का विषय है। लोकतंत्र में मीडियाकर्मियों पर हमला अस्वीकार्य है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो प्रेस क्लब व पत्रकार समुदाय शांत नहीं बैठेगा। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि प्रकरण को गंभीरता से लिया जा रहा है और सभी आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने किया। इस दौरान उपाध्यक्ष प्रियंका पांडे, सचिव अभिषेक चेंडके, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य मनीष मक्खर, अभय तिवारी, प्रमोद दीक्षित, अंशुल मुकाती, श्याम कामले, विजय प्रकाश भट्ट सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार, छायाकार व वीडियो जर्नलिस्ट मौजूद रहे। सभी ने एक मत से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी व सख्त कार्रवाई की मांग की।
#khabarsatyagrah#indore#indorepressclub#pressclub
#indorenews#indoreupdate#newsupdate#ᴛʀᴇᴀɴᴅɪɴɢ
