इंदौर। मांगलिया की रघुवंशी कॉलोनी में कल रात नाबालिग लड़कों से भरी इनोवा कार (MP 09 BC 1888) तेज रफ्तार में गलियों में घुस गई और लगातार वाहनों को टक्कर मारती चली गई। कार ने सबसे पहले गली में खड़ी बुलेट को टक्कर मारी, फिर बलेनो, ऑटो रिक्शा सहित तीन अन्य वाहनों को नुक़सान पहुँचाया।
भागने के दौरान कार की चपेट में आई छह साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है।
सूत्रों के अनुसार हादसे के बाद मांगलिया चौकी प्रभारी ने चारों नाबालिगों को थाने लाकर बैठाया था, लेकिन रात में कार मालिक सुनील परिहार के परिजन उन्हें छुड़ाकर ले गए। फिलहाल सभी नाबालिग फरार बताए जा रहे हैं, वहीं पूरे मामले में मांगलिया चौकी की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।
#khabarsatyagrah#indore#newsupdate
#viralvideo#trending#indoreupdate
