उज्जैन में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके पुत्र डॉ. अभिमन्यु यादव को बधाई दी। उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन यादव ने एक अत्यंत उत्तम परंपरा की शुरुआत की है।
विजयवर्गीय ने कहा कि “मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने भी सामूहिक विवाह किया था। राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न चारों का विवाह एक ही मंडप में संपन्न हुआ था। यह हमारी सनातन परंपरा है, और मुख्यमंत्री ने इस परंपरा का सरल व भव्य निर्वहन किया है। मैं उन्हें और उनके पुत्र को हार्दिक बधाई देता हूँ।”
@kailashvijayvargiya
@drmohanyadav51
@cmmadhyapradesh
#khabarsatyagrah#indore#news#newsupdate#ujjainupdates
#cmmadhyapradesh#kailashvijayvargiya#drmohanyadav
